50 आंगनबाड़ी केंद्रों को दी गई आवश्यक सामग्री
EditorMarch 24, 2021
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि, एवं जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत आठ आंगनबाड़ी केंद्रों से की गई। मुख्य कार्यक्रम मोहनलालगंज गंज ब्लॉक के शेरपुर लवल में आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विवि 26 सम्बद्ध संस्थानों एवं केएमसी भाषा विवि को आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि विवि द्वारा सामाजिक समरसता के कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए इंस्टिट्यूशनल सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड की स्वीकृति की गई है। इसके अंतर्गत शुरुआती रूप से एक करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।उन्होंने कहा कि अब तक जनपद के 130 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य एकेटीयू द्वारा किया गया है।
एकेटीयू कुपोषित बच्चों को ले रहा गोद
कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने बताया कि
एकेटीयू द्वारा कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को गोद लेकर उनके इलाज और पोषण के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ कक्षा 5 से 12 तक स्कूल के बच्चों को विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित करने की अनूठी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि विवि के दीक्षांत समारोह में आने से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।