रुचि रस्तोगी समेत 60 विभूतियां सुभाष रत्न से हुई सम्मानित
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया सम्मानित
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पत्रकार असोसिएशन का 16वां वार्षिकोत्सव सोमवार को सीतापुर रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य पर 60 विभूतियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मौजूद लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी को नशा निगल रहा है। नशा करने वाले युवक न केवल अपना नुकसान कर रहे हैं, बल्कि वह समाज व राष्ट्र की भी क्षति कर रहे हैं। समाज को नशे से बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका तय करनी होगी, तभी समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को यह संकल्प लेना होगा कि न तो वह स्वयं नशा करेगा और न ही किसी अन्य को ऐसा करने देगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अपना भविष्य सुरक्षित करें और नशे से दूर रहें। कौशल किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग इस आंदोलन से जुड़िए और नशामुक्त भारत निर्माण में योगदान दीजिए। इस मौके पर ही पांच लोगों ने गुटका छोड़ने का संकल्प लिया।संगठन के चेयरमैन नवल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए वूमेन्स आर्मी ट्रस्ट की रुचि रस्तोगी, पीजीआई की नीमा पंत, पत्रकार धीरेंद्र मिश्रा समेत 60 विभूतियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवि प्रमोद शुक्ला, डॉ शिव मंगल सिंह, डॉ विद्यासागर मिश्र, श्रुति भट्टाचार्य, जमुना बक्स सिंह, निर्भय, रेनू द्विवेदी, पंडित बे अदब लखनवी, उमा लखनवी, संध्या त्रिपाठी आदि कवियों ने वीर व हास्य रस से सरावोर कविताएं प्रस्तुत कर मौजूद लोगों की वाहवाही बटोरी। इस मौके पर संगठन के संरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, एडवोकेट सुरेश चंद्र शुक्ला, पार्षद प्रदीप शुक्ला, पार्षद अमित मौर्य, प्रहलाद सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह, पंकज द्विवेदी, शम्भू शरण वर्मा, पंकज त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।