सीमैप में सात दिवसीय किसान मेला आज से, 26 राज्यों से 8 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद
सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि किसान मेले का औपचारिक शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। सीमैप के पिकनिक स्पॉट स्थित परिसर में 31 जनवरी से किसान मेला शुरू हो रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले किसान मेले में देश के करीब 26 राज्यों के 8 हजार से ज्यादा किसानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। ‘वन वीक वन लैब ‘ को ध्यान में रखकर हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को करीब 50 हजार से ज्यादा प्लांटिंग मटेरियल मुहैया कराया जाएगा।सोमवार को सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में दी।डॉ त्रिवेदी ने बताया कि किसान मेले का औपचारिक शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को करेंगे। पहले ही दिन करीब 5 हजार से ज्यादा किसानों के इस मेले में शामिल होने की उम्मीद हैं। किसानों को इसमें शामिल होने के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी।