91 वर्ष के बुज़ुर्ग ने दी कोरोना को मात
होम आइसोलेशन में रहकर कोविड प्रोटकॉल ट्रीटमेंट का पालन करते हुए किया अनुलोम विलोम, कपाल भाती व अन्य योगाभ्यास
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। 91 वर्ष के राम चरन राठौर ने अपने आत्मबल और योगाभ्यास के दम पर कोरोना को मात दे दी।
कल्याणपुर निवासी राम चरन राठौर को 19 मई को सांस लेने में तकलीफ़ हुई तो परिवार वालों ने उनकी
कोविड की जाँच कराई। जांच में पता चला कि वह कोविड पॉज़िटिव हैं। इस उम्र में कोविड पॉजिटिव होने पर परिवारीजन घबरा गए। लेकिन बुजुर्ग राम चरन बिल्कुल भी विचलित नहीं हुए।
अनुलोम विलोम, कपाल भाती व शंखनाद से मिली रोग से मुक्ति
बुजुर्ग राम चरन राठौर ने होम आइसोलेशन में रहने का निर्णय लिया। वह कोविड प्रोटकॉल ट्रीटमेंट का पालन करते हुए अनुलोम विलोम, कपाल भाती व अन्य योगा करने लगे। लंग्स को मजबूती प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के साथ रोज़ शंख बजाना शुरू कर दिया। इसका नतीजा यह रहा कि उनका संक्रमण दिन प्रतिदिन कम होता गया और वह पूर्णतः स्वस्थ्य हैं।
3 बेटों व 12 पोते परपोतों का है कुनबा
राम चरन राठौर का एक भरा पूरा परिवार है। उनके तीन बेटे हैं। जबकि 12 पोते और परपोते हैं। उनके पोते रजनीश राठौर ने बताया कि वह देशी खानपान व शाकाहार को प्राथमिकता देते हैं। इस उम्र में भी वह रोज़ 7-8 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। बग़ैर चश्मे के अख़बार पढ़ लेते हैं।