लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं असम में तीन चरण में और केरल, पुडुचेरी व तमिलनाडु में एक-एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे।
चुनाव आयोग द्वारा पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जहाँ मतदान प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी और 2 मई को सभी राज्यों से नतीजे आएंगे। पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे जहाँ 18.6 करोड़ वोटर 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से अकेले पश्चिम बंगाल में ही 1 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे।
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर गाइडलाइन जारी की जिसमें कोरोना के कारण मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना टीकाकरण होगा। चुनाव ग्राउंंड फ्लोर पर होंगे। चुनाव के दौरान पर्याप्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। सभी महत्वपूर्ण, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। डोर-टू-डोर कैंपन में सिर्फ 5 लोग ही मौजूद रह सकेंगे। जमानत राशि आनलाइन ही जमा होगी। रोड शो में 5 गाड़ियों के साथ गैप रखना होगा। नामांकन की आनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नामांकन के दौरान सिर्फ 2 लोग ही मौजूद रहेंगे। संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे जहाँ सीसीटीवी की निगरागी में वोटिंग होगी। सभी जगह चुनाव की वेबकास्टिंग होगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि 4 राज्यों में मतदाता केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं अकेले पश्चिम बंगाल में एक लाख एक हजार मतदाता केंद्र बनाए गए हैं। असम में 33 हजार तो तमिलनाडु में 66 हजार मतदाता केंद्र होंगे। तमिलनाडु में 88 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। केरल में 40 हजार तो पुदुचेरी में 1500 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने आपको बता दें इस बार चुनाव द्वारा खर्च 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
आइये एक नज़र डालते है सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों पर–
पश्चिम बंगाल
मतदान- 08 चरणों में पहला चरण की वोटिंग- 27 मार्च दूसरा चरण की वोटिंग- 01 अप्रैल तीसरे चरण की वोटिंग- 06 अप्रैल चौथे चरण की वोटिंग- 10 अप्रैल पांचवें चरण की वोटिंग- 17 अप्रैल छठे चरण की वोटिंग- 22 अप्रैल सातवें चरण की वोटिंग- 26 अप्रैल अंतिम चरण की वोटिंग- 29 अप्रैल
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी
मतदान: एक चरण में चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च मतदान की तिथिः 6 अप्रैल मतगणना की तिथिः 2 मई को नतीजे आएंगे
असम
मतदान- 3 चरणों में मतदान पहला चरण की वोटिंग: 07 मार्च दूसरा चरण को वोटिंग: 01 अप्रैल मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे.
तमिलनाडु और केरल
मतदान- एक-एक चरण में वोटिंग तिथि- 06 अप्रैल
किस राज्य में किसकी सरकार
पश्चिम बंगाल – टीएमसी असम – बीजेपी केरल – एलडीएफ तमिलनाडु – एआईएडीएमके पुदुचेरी – कांग्रेस-डीएमके की सरकार थी , फिलहाल राष्ट्रपति शासन
पांच राज्यों में होने हैं विधान सभा चुनाव
पश्चिम बंगाल – कुल सीट 294 असम – कुल सीट 126 केरल – कुल सीट 140 तमिलनाडु – कुल सीट 234 पुदुचेरी – कुल सीट 30