लखनऊ। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा कि कोई भी कार्य सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। क्योंकि कार्य के साथ उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है। नगर आयुक्त गुरुवार को सुएज इंडिया द्वारा एशिया के सबसे बड़े भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का सम्बोधन
कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षा भारत सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। इसलिए मानकों के साथ कार्य कर रही संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाता है। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए सुएज इंडिया की प्रशंसा की।इससे पहले सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग होस्टिंग और सुरक्षा प्रतिज्ञा कराने के साथ हुई। सुएज इंडिया के हेल्थ एन्ड सेफ्टी मैनेजर पंकज सिंह ने कहा कि अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सुएज की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा अंतिम उद्देश्य यही है ऐसी कोई दुर्घटना न हो जिससे किसी भी कर्मी को नुकसान हो। सुएज प्रबंधन सुरक्षित कार्य परिवेश प्रदान करने और अपने कर्मचारियों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने को सर्वाधिक महत्व देता है।उन्होंने सुएज इंडिया द्वारा स्वास्थ एवं सुरक्षा की वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने कहा कि कर्मचारियों को यथासंभव अनुकूल कार्य परिवेश उपलब्ध कराने के लिए कंपनी हर संभव उचित और व्यावहारिक प्रयास करती है। इस मौके पर महाप्रबंधक जल निगम आरके अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर जल- निगम राजेश कुमार समेत कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।