जितेन्द्र प्रताप सिंह संस्कृत भारती अवध प्रान्त न्यास के सर्वसम्मत से अध्यक्ष निर्वाचित
सचिव पद पर डॉ. कन्हैयालाल झा और कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल की हुई नियुक्ति
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। संस्कृत भारती अवध प्रान्त न्यास की बैठक संस्कृत भारती के महानगर सचिवालय कॉलोनी के शिवमन्दिर परिसर में स्थित प्रान्त कार्यालय पर सम्पन्न हुई। संस्कृत भारती के अखिल भारतीय महामन्त्री श्रीश देवपुजारी की उपस्थिति में हुई बैठक में न्यास के नूतन अध्यक्ष के रूप में जितेन्द्र प्रताप सिंह को सर्वसम्मत से निर्वाचित किया गया।न्यास के अध्यक्ष के रूप में श्री सिंह ने सचिव पद पर डॉ. कन्हैयालाल झा और कोषाध्यक्ष के रूप में नीरज अग्रवाल की नियुक्ति की। सभी न्यासियों ने इस निर्वाचन में समवेत स्वर में सहर्ष सहमति प्रदान की। इस अवसर पर न्यासी गणों में लखीमपुर से आये हरिप्रकाश त्रिपाठी, लखनऊ से निवर्तमान अध्यक्ष शोभनलाल उकिल, हनुमत्, ज्ञानेन्द्र सिंह गौतम, संस्कृत भारती अवध प्रान्त संघटन मन्त्री डॉ. गौरव नायक इत्यादि उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में न्यास के सचिव डॉ. कन्हैयालाल झा ने सभी का आभार प्रकट किया।