मास्क पहनने सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर की गई अपील
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। एल्डा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हेमंत भसीन के द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी लोगों से स्वयं को एवं समाज को स्वस्थ रखने हेतु मास्क पहनने सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हम सभी को सरकार की गाइडलाइन का पालन पालन करते हुए स्वयं को एवं समाज को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए फाउंडेशन के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस हेतु जागरूक किया जा रहा है। फाउंडेशन के द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं महावारी जागरूकता के प्रति लगातार कार्यशाला का आयोजन विद्यालयों एवं मदरसों में किया जाता है। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्षा डॉक्टर पूजा शाहीन के द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं को माहवारी के समय उनको किस प्रकार से स्वयं को स्वस्थ रखना है, इस विषय पर बताया जाता है। इसके अतिरिक्त संपूर्ण लखनऊ शहर में फाउंडेशन के द्वारा डस्टबिन रखने का कार्य एवं अन्य स्वच्छता संबंधित कार्य नियमित स्तर पर किए जाते हैं।