बिजनौर : अवैध वसूली में डीआईजी की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर सस्पेंड, दारोगा पर FIR

100 से लेकर 500 रुपये तक की होती थी राहगीरों से वसूली

क्राइम रिव्यू
बिजनौर/लखनऊ। बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जाफरा चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर से इस अवैध वसूली को लेकर शिकायत की गई थी। जांच में आरोप सही निकले। इस घटना में डीआईजी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है, जबकि दारोगा और दो सिपाही सहित अन्य तीन प्राइवेट लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दारोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा इधर से गुजरने वालों से अवैध वूसली करने की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर डीआईजी ने जब जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद के जाफरा चौकी की जांच कराई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। जांच में थाना इंस्पेक्टर सहित चौकी प्रभारी और दो सिपाही सहित तीन अन्य प्राइवेट लोगों द्वारा अवैध रूप से चौकी के पास से गुजरने वालों से रुपया वसूला जा रहा था।
वसूली को लेकर डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश पर मुरादाबाद टीम ने जांच कर एक पत्र डीआईजी को सौंपा था। इस घटना में डीआईजी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है, जबकि दारोगा और दो सिपाही सहित अन्य तीन प्राइवेट लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दारोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
100 से लेकर 500 रुपये तक की होती थी राहगीरों से वसूली
वसूली को लेकर डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश पर मुरादाबाद इंस्पेक्टर राहुल और लोकेंद्र त्यागी को जांच के लिए जाफरा चौकी भेजा गया। जांच में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जाफरा चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज रामेश्वर, दो सिपाही जफरुद्दीन, आशीष और अन्य तीन सचिन, हर्षवर्धन, शाकिर को मुरादाबाद पुलिस ने अवैध वसूली के आरोप में संलिप्त पाया। मुरादाबाद पुलिस ने जाफ़रा चौकी से अवैध 17500 रुपया भी बरामद किया है। इस चौकी के पुलिसकर्मियों और प्राइवेट लोगों की ओर से 100 से लेकर 500 रुपये तक की वसूली राहगीरों से की जाती थी।
 
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में 384 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 7 और 13 के तहत कार्रवाई की है। इस प्रकरण में चौकी इंचार्ज रामेश्वर सहित अन्य तीन प्राइवेट लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि 2 सिपाही अभी फरार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!