गर्भवती महिलाओं के इलाज में कोविड जांच की बाधा खत्म
EditorApril 21, 2021
-प्रभारी डीएम ने दिए निर्देश, अस्पतालों में अलग से की जाए इलाज की व्यवस्था
लखनऊ : अब गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए कोविड जांच रिपोर्ट आने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार को प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने चिकित्सा संस्थानों को गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से वार्ड स्थापित कर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी में गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए कोविड जांच कराने की अनिवार्यता से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने बताया कि महिलाओं की समस्या को देखते हुए पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया, लोकबंधु अस्पताल, रामसागर मिश्र अस्पताल बीकेटी, चिनहट का एमसीएच विंग समेत सभी सरकारी व निजी अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि इलाज के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को बिना कोविड जांच के उन्हें तत्काल अलग स्थान आरक्षित कर इलाज शुरू कर दिया जाए। निर्देश की अवहेलना करने वाले चिकित्सीय संस्थान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश को पालन कराने हेतु नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त अपर व उप जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और शासन को अवगत कराया गया है।