चुनावी रंजिश में सिर फुटौव्वल
नगराम इलाके की घटना, आठ घायल
लखनऊ ।नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया के नेवाजखेड़ा गांव में प्रधान का चुनाव जीते प्रत्याशी के समर्थन मे रहे परिवार को हारे प्रत्याशी के दर्जन भर दबंग समर्थको ने लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुसकर जमकर पीटा,मारपीट की घटना में परिवार के मुखिया,महिलाओ समेत आठ लोग घायल हो गये।वही परिजन पुलिस को फोन कर सूचना देते रहे लेकिन पुलिस मौके पर नही आये,जिसके बाद पीड़ित पक्ष के घायल खुद से इलाज के लिये सीएचसी पहुंचे,जहां मौजूद डाक्टर ने एक महिला सहित तीन की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये सिविल अस्पताल भेज दिया है।पीड़ित परिजनो का आरोप है पुलिस ने तहरीर बदलवाकर केवल चार पर ही मारपीट की मामूली धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगराम के तमोरिया मजरा नेवाजखेड़ा गांव के निवासी राजाराम ने बताया पंचायत चुनाव में उनके पक्ष का प्रधान जीत गया था जिसको लेकर रंजिश मान रहे हारे प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक रामपाल,श्यामलाल,संदीप,रामदेव दर्जन भर लोगो संग लाठी डंडे लेकर उसके घर पर स्थित दुकान पर आ धमके ओर गाली गालौज करते हुये लाठी डंडो से हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई करने के साथ बचाने आयी पत्नी राजरानी व बेटे संजीत, शीतलादीन व उसकी पत्नी शिताला,सुखलाल,राजेन्द्र,सुखदेई किशोरी राधा की भी बुरी तरह पिटाई कर सिर फोड़ कर लहूलूहान कर दिया।इस दौरान दबंगो का ताडंव करीब एक घंटे गांव में चलता रहा लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची।जिसके बाद दबंगो की पिटाई से घायल परिवार के सदस्य खून से लतपथ हालत में खुद ही इलाज के लिये सीएचसी पहुंचे।जहां डाक्टरो ने राजरानी,शिताला देवी सहित राजेन्द्र की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये सिविल रिफर कर दिया ओर बाकी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।पीड़ित संजीत का आरोप है नगराम पुलिस से जब उन्होने पूरे मामले की लिखित शिकायत की तो पुलिस ने तहरीर बदलवाकर मारपीट की मामूली धाराओ में मुकदमा दर्ज कर हाथ पर हाथ धर कर बैठ गयी।