मोहनलालगंज के दर्जन भर गांवो में आयुष काढे के पैकेट बाट ग्रामीणो को किया जागरूक
मोहनलालगंज के दर्जन भर गांवो में आयुष काढे के पैकेट बाट ग्रामीणो को किया जागरूक
लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुष काढ़ा काफी कारगर साबित हो रहा है।जिसको देखते हुये आयुष विभाग के निदेशक डा०एस एन सिहं ने आयुर्वेदिक कालेजो को नि:शुल्क काढो के पैकेट बनवाकर गांवो में वितरण के निर्देश दे रखे है,बुद्ववार को मोहनलालगंज में स्थित सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज रिसर्च सेंटर ने आयुष काढा वितरण वैन को मोहनलालगंज क्षेत्र के गांवो के लिये रवाना किया।जिसके बाद कनकहा,फत्तेखेड़ा, कलदंरखेड़ा सहित दर्जन भर गांवो के ग्रामीणो को आयुष काढे के पैकेटो का वितरण किया गया।आयुष चिकित्सक डा० उदय कुमार गोयल,
डा० धर्मेंद्र शुक्ला,डा० चेतन,डा० विकास,डा० कुलदीप ने ग्रामीणो को कोरोना महामारी से बचने के तरीके व आर्युवेदिक इलाज व काढे से होने वाले फायदे के बारे में बताया।डाक्टरो ने आर्युवेदिक कालेज द्वारा शुरू की गयी टेलीफोनिक ऑनलाइन ओपीडी एवं ऑनलाइन कोविड-19 होम आइसोलेशन की सुविधा के बारे में भी लोगो को बताया।