शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। पूर्व मंत्री और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने देश व प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि एक महीने की इबादत, संयमित जीवन, आत्म नियन्त्रण और उपवास (रोजों) के बाद आने वाला यह पवित्र पर्व गरीब तथा जरूरतमंदों की सहायता करने के लिये तत्पर रहने की प्रेरणा देता है।
साथ ही यह सद्भाव, अमन व भाईचारे का पर्व भी है। सद्भाव व अमन की जमीन पर ही मुल्क की कामयाबी की मुक़म्मल इबारत लिखी जा सकती है।
यह त्यौहार हमें जात-पात और मज़हब का भेद मिटाकर इंसानियत को एक माला में पिरोने की सीख देता है। यह हमारे जमीर को पाकीज़गी की राह पर ले जाकर ताउम्र नेकी पर चलने और बुराइयों से दूर रखने की तालीम देता है।
श्री यादव ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं और कोरोना संक्रमण संकट से मुक्ति व अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं करें ।