यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक अभियुक्त दानिश सिद्दीकी उर्फ ईश अली को किया गिरफ्तार, 22 ग्राम मादक पदार्थ (मैथाडोनड्रग्स) बरामद
लखनऊ की नाइट पार्टियों में इस्तेमाल होता था यह ड्रग्स
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक अभियुक्त दानिश सिद्दीकी उर्फ ईश अली पुत्र साहिद अली नि0 मो0 नूरपुर, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ को 22 ग्राम मादक पदार्थ (मैथाडोनड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है। यह ड्रग्स लखनऊ की नाइट पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है। यह अभियुक्त इस समय यदुवंश हास्टल रूम नं0 30, बरगर बीन्स, अपार्टमेन्ट, मल्हौर, थाना चिनहट में रह रहा था।
एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि कुछ समय से अन्तर्राज्यीय स्तर पर (मैथाडोनड्रग्स) की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। यह ड्रग्स अभी तक मुम्बई, दिल्ली जैसे महानगरों में होने वाली रेव पार्टी में प्रयोग किया जा रहा था। अब यह छोटे शहरों में भी पहुँचने लगा है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ (मैथाडोनड्रगस) इस्तेमाल लखनऊ में बड़े पैमाने पर युवा पीढ़ी कर रही है। इस ड्रग्स के बारे में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 15 मई को जानकारी मिली कि लखनऊ के एमीटी यूर्निसिटी लखनऊ के पास रहने वाला एक युवक अपनी कार से कुछ अवैध सामान लेकर आयेगा और मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास किसी व्यक्ति को वह सामान देगा। इस सूचना को स्थानीय पुलिस से साझा करते हुये मुखबिर की निशादेही पर समय करीब 20:30 बजे उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके पास से 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (मैथाडोनड्रगस) की बरामदगी हुई। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि लगभग 6-7 माह पूर्व एक नाईट पार्टी में मेरी मुलाकात कुछ बाहर के लड़को से हुई थी, जिनसे मैने ड्रग्स के सम्बन्ध में बात किया, तब उन्होने मुझे दिल्ली के एक व्यक्ति से सम्पर्क कराया। दिसम्बर-2020 में मै उस व्यक्ति से सम्पर्क में आया और उससे ड्रग्स के बारे में बात की, तो कई प्रकार के ड्रग्स के बारे में उसने बताया, जो काफी मंहगी थी, जिस पर मैने (मैथाडोनड्रगस) के बारे में बात की तो उस व्यक्ति ने मुझे बताया कि यह 20 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम मिलेगी, आनलाईन पेमेन्ट करने पर मैं कोरियर कर दूंगा। दिसम्बर 2020 से ही मै उस व्यक्ति के सम्पर्क में रहकर 10-ग्राम मात्रा में (मैथाडोनड्रगस) रू0 20 हजार में लेने लगा। अब तक लगभग 05 लाख से भी अधिक का (मैथाडोनड्रगस) खरीद चुका हॅू। खरीदे हुए ड्रग्स को नाईट पार्टी में अपने दोस्तों के साथ इस्तेमाल करता था, और दोस्तो के माध्यम से ही अन्य युवको को रू0 4,000/- में 01 ग्राम में दिया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना चिनहट में किया गया दाखिल
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना चिनहट, लखनऊ में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-343/2021 धारा- 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 में पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक थाना चिनहट, लखनऊ द्वारा की जा रही है।
यह समान हुआ बरामद
1- 22 ग्राम (मैथाडोनड्रग्स)
2- 02 अदद मोबाईल
3- रू0 62,000 /-नगद।
4- 01 अदद पे0टी0एम0 कार्ड।
5- 01 आधार कार्ड।
6- 01 अदद कार नम्बर यूपी 80 बीएन 7169
7- 01 अदद पासपोर्ट।