वी केअर वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजाजीपुरम क्षेत्र में ज़रूरतमंदों को राशन वितरण
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। वी केअर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह द्वारा चलाए मिशन ‘मिशन अन्नपूर्णा’ व ‘दान बिना पहचान’ अभियान के तहत रविवार को राजाजीपुरम में राशन राशन वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह व सदस्य ज़ैद क़ाज़ी, रवि शंकर, शुभम श्रीवास्तव, अंकित वर्मा द्वारा ये कार्य कई क्षेत्रों में सम्पन्न किया गया। जिसमें अकास्मिक व्यवस्था संस्था और समाजसेवी रवि शंकर द्वारा कराई गई।
संस्था के सदस्य ने बताया कि पान दरीबा व राजाजीपुरम के कुछ क्षेत्रों से उन्हें कुछ घरों में राशन की कमी की सूचना मिली थी। जिसके चलते संसाधन एकत्रित करके संस्था पदाधिकारियो द्वारा जरूरतमन्दों को राशन वितरण किया गया।