घटना की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार
-कमलाबाद बढ़ौली में सभासद के परिवार के लोगों ने घर मे घुस कर की थी पिटाई, पीड़ित पक्ष ने एसीपी से लगाई गुहार
लखनऊ। मड़ियांव के कमलाबाद बढ़ौली में सभासद के परिवार के लोगों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पीड़ित परिवार ने मड़ियांव पुलिस पर आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही। जबकि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं। इससे दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। फिलहाल पीड़ितों ने इस मामले में सोमवार को एसीपी अलीगंज से कार्रवाई की मांग की है।
मड़ियांव थाना क्षेत्र के कमलाबाद बढ़ौली निवासी सुनील सिंह रविवार रात अपने ताऊ की वैवाहिक
वर्षगांठ में बीकेटी गए थे। जहां कमलाबाद बढ़ौली की
सभासद अर्चना सिंह का परिवार भी आया
था। सुनील अपने गांव के ही जितेंद्र प्रजापति को साथ ले गए थे। खाना खाने के दौरान जितेंद व सभासद के बेटे ज्ञानेंद्र से विवाद हो गया था। इस दौरान सुनील ने आपत्ति जताई थी। आरोप है कि इससे आक्रोशित सभासद पति अवनीश सिंह उर्फ डब्लू, उनके भाई रजनीश सिंह उर्फ गुड्डन, योगेश सिंह उर्फ बबलू, बृजेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोग रात को कमलाबाद बढ़ौली में जितेंद्र व सुनील के घर पहुंच कर मौजूद महिलाओं व पुरुषों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। आरोप है कि काफी हीलाहवाली के बाद मड़ियांव पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की लेकिन घटना की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में सुनील के नौकर गुड्डू रैदास की तहरीर पर एससीएसटी ऐक्ट समेत अन्य धराओं में सभासद पति अवनीश सिंह उनके भाई रजनीश, योगेश, बृजेश, ज्ञानेंद्र व कुछ अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है।