गायत्री परिवार के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ
गायत्री परिवार द्वारा ग्रामीणों को गांव - गांव, घर-घर जाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित - जागरूक किया जा रहा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गायत्री शक्तिपीठ, रामपुर, देवरई, बी०के०टी० लखनऊ परिसर में 45 प्लस आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मेजर वी०के० खरे के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बी०के०टी० के प्रभारी अधीक्षक डॉ० जे०पी० सिंह, मेडिकल सुपरवाइजर श्री शुक्ला के साथ उनकी पूरी वैक्सीनेशन टीम किट के साथ उपस्थित थे।
गायत्री परिवार के जोन समन्वयक अरविंद कुमार निगम द्वारा मेजर वी० के०खरे तथा डॉ० जे०पी० सिंह एवं टीम का तिलक और पुष्प से स्वागत कर युग ऋषि का साहित्य भेंट किया गया। डॉ०जे०पी० सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। गायत्री परिवार की टीम द्वारा ग्रामीणों को गांव – गांव, घर-घर जाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित – जागरूक किया जा रहा है। केन्द्र पर उपस्थित ग्रामीणों के लिए शुद्ध जल-पान तथा विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अभियान के नोडल गोपाल ओझा, डॉ एपी शुक्ला, यशपाल सिंह, धनपाल सिंह (फौजी) एफ०एस० यादव आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।