बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की अपेक्षा कम : ब्रजेश पाठक
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हेल्पेज इंडिया ने किया वेबिनार का आयोजन
EditorJune 15, 2021
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की अपेक्षा कम दिखाई देता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी संस्कार जिंदा है। शहरों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। श्री पाठक विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर हेल्पेज इंडिया की ओर से वेबिनार में बोल रहे थे। उन्होंने बुजुर्गो के साथ बढ़ते दुर्व्यवहार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे जुड़ी रिपोर्ट भी जारी की।
हेल्पेज इंडिया के निदेशक एके सिंह ने सर्वे रिपोर्ट जारी कर सर्वे की संक्षिप्त जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 61% से अधिक बुजुर्ग दुर्व्यवहार की समस्या से घिरे हैं। पैनलिस्ट में शामिल श्याम पाल सिंह वरिष्ठ नागरिक महासमिति, भूतपूर्व न्यायाधीश कमलेश्वर नाथ, ऑल इंडिया रेडियो की मीनू खरे व पूर्व डीजीपी डॉ विक्रम सिंह ने भी वेबीनार में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विजित सिंह चेयरमैन नामोवेश ने किया। कार्यक्रम का संयोजन पंकज सिन्हा उपनिदेशक हेल्पज इंडिया ने किया। कार्यक्रम में रश्मि मिश्रा, मधु गुप्ता, आशा गुप्ता व महेंद्र मिश्रा व आदित्य कुमार आदि भी उपस्थित रहे।