कोविड महामारी के दौरान डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला : विशेष गुप्ता
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ के संयुक्त तत्ववधान में ग्रामीण विकास और रोज़गार विषय पर एक दिवसीय आन लाइन कार्यशाला का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोविड महामारी के दौरान डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला है। अभी तक विकास की दिशा शहरोन्मुखी रही है। जिसे ग्रामों की ओर ले जाने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं। क्योंकि भारत गावों का कृषि प्रधान देश है। आज़ादी के समय देश की नब्बे फ़ीसदी आबादी गावों मे रहती थीं और आज भी सत्तर प्रतिशत भारत गावों में बसता है। इग्नू द्वारा ग्रामीण विकास का पाठ्यक्रम शुरू करने से शहरों की ओर पलायन रोकने में मदद मिलेगी।
उक्त विचार उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष कुमार गुप्ता ने आज इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित ग्रामीण विकास और रोज़गार विषय पर एक दिवसीय आन लाइन कार्यशाला में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि गाँव के प्राकृतिक वातावरण में रोज़गार की बड़ी सम्भावनाएँ हैं। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद प्रमुख शिक्षाविद् समाजशास्त्री तथा इग्नु के स्कूल आफ कांटीनुइंग एडुकेशन के निदेशक प्रोफेसर आर पी सिंह ने ग्रामीण विकास से सम्बंधित इग़्नु द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा क़ि इग्नु के पाठ्यक्रम अत्यंत स्तरीय और गुणवत्ता परक हैं। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि कोविड काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती दिया जाना अपरिहार्य है। उन्होंने क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। डाक्टर सिंह ने बताया इग्नु द्वारा एम ए आर डी, सी आर डी, तथा पी जी डी आर डी जैसे कोर्स जनवरी से नये कलेवर के साथ लाँच किये जा रहे हैं।
इग़्नु की क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर मनोरमा सिंह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कहा कि इग़्नु का उद्देश्य विद्यार्थियों तक पहुँचना है।
संयोजक तथा क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा विद्यार्थियों से तालमेल करते हूये प्रश्नमंच क़ो गरिमा प्रदान की।डाक्टर जय प्रकाश वर्मा ने अध्ययन केन्द्र का फ़ीड बैक प्रस्तुत किया। डाक्टर भास्कर शर्मा ने काव्यमय धन्यवाद ज्ञापन किया। गोष्ठी को डाक्टर हिमांशु सिंह, डाक्टर अजीत सिंह, डाक्टर पर्वत सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।