संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस 15 जुलाई पर वृहद पौधारोपण : अंजनी पांडे
कोरोना महामारी में प्राण गंवाने वाले व्यापारियों का सामुहिक रूप से सहयोग करने का निर्णय
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना दिवस 15 जुलाई पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वृहद पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही कोरोना महामारी में प्राण गंवाने वाले व्यापारियों का सामुहिक रूप से सहयोग किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को संगठन की पांडेपुरम जानकीपुरम विस्तार में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक के दौरान कई तरह की समस्याएं व्यापारियों ने गिनाई। व्यापारियो ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार मार्केट में चेकिंग कर रही है, जिससे कस्टमर दुकान पर आने से डरता है। सभी व्यापारियों ने दुकानदारी न के बराबर होने की बात कही। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, राष्ट्रीय महासचिव नीलेश सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निखिलेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार पाल, प्रदेश संगठन सचिव दीपेश सिंघल, प्रदेश सचिव प्रमोद मिश्रा, नगर प्रभारी अनिल गुप्ता, जानकीपुरम अध्यक्ष सुरेंद्र यादव इत्यादि व्यापारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अतिशीघ्र प्रशासन से बात करके समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।