कारगिल के वीर अमर शहीद रण बांकुरों को आश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की
कारगिल स्मृति वाटिका, लखनऊ में हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। 22वें कारगिल विजय दिवस की पावन संध्या के अवसर पर जे पी सिंह, अध्यक्ष, संस्कृत भारती न्यास,अवध प्रांत की अध्यक्षता मे वारियर्स डिफेंस एकेडमी की सहभागिता मे वीर अमर शहीद रण बांकुरों को आश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करने कारगिल स्म्रति वाटिका, लखनऊ मे एकत्र हुए। विभिन्न वर्गों से सीमित संख्या मे एकत्र नागरिक, वारियर्स डिफेंस एकेडमी के गुलाब सिंह, चैयरमैन, जे.पी सिंह अध्यक्ष, हरि नन्द सिंह, दीपक शर्मा, व छात्रों ने माल्यर्पण,पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जे पी सिंह ने अपने सम्बोधन मे सभी शहीदों के प्रति राष्ट्र की तरफ से उनके अतुलनीय शौर्य, पराक्रम व समर्पण के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति भी नमन् व आभार व्यक्त किया। राष्ट्र उनके बलिदान को सदैव स्मरण करते हुए उनके परिजनों का सदैव ऋणी रहेगा। कैप्टन मनोज पाण्डेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, राईफल मैन सुनील जंग,कैप्टन आदित्य मिश्रा,मेजर रीतेश शर्मा जी व अन्य समस्त शहीद वीरों का स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर सभी ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर भारत माता की विजयघोष सहित सभा समाप्त हुई। सभी उपस्थित राष्ट्र प्रेमियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।