भाषा विवि के तीन शिक्षकों को शोध के लिए मिले ₹12.70 लाख
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उच्च शिक्षा परिषद उप्र ने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को शोध के लिए 12.70 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
विवि के कुलपति प्रो.अनिल कुमार शुक्ल ने बताया कि सर्वाधिक 05.95 लाख की धनराशि डॉ. तनु डंग को ‘सेंटर फॉर रूरल कम्युनिकेशन एंड डिवेलपमेंट’ के लिए, डॉ.नीरज शुक्ल को ‘एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम विद स्पेशल रेफरेंस टू यूथ इन उत्तर प्रदेश’ के लिए 3.75 लाख की धनराशि और प्रो. सैयद हैदर अली को ‘सेंटर फॉर ईनोवेटिव स्टडीज़’ के लिए तीन लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
कुलपति ने तीनों शिक्षकों को बधाई देते हुए आशा जताई है कि इस आर्थिक सहयोग की धनराशि के सदुपयोग से विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।