विश्व खाद्य दिवस पर विद्यार्थियों ने ली भोजन बर्बाद न करने की शपथ
पृथ्वी इनोवेशंस के तत्वावधान में जानकीपुरम स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। पृथ्वी इनोवेशंस के तत्वावधान में जानकीपुरम स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में विश्व खाद्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को
अन्न, पृथ्वी, जल, पेड़, पौधे आदि का सम्मान करने के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं समेत सभी ने भोजन न बर्बाद करने, भूखे व असहाय लोगों की मदद करने की शपथ भी ली। इनोवेशंस की संस्थापक व सचिव अनुराधा गुप्ता ने बताया कि सेव फूड कार्निवल पूरे अक्टूबर माह में विभिन्न संस्थाओं एवं जगहों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जारी रहेगा। इस दौरान कम से कम पांच हजार से अधिक लोगों को जीरो हंगर, जीरो फूड वेस्ट, फूड सिक्योरिटी, सस्टेनेबल डाइट्स, एवं ग्लोबल गोल्स के प्रति जागरूक किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा तिवारी ने कहा कि पूरे विश्व में भुखमरी की बढ़ती समस्या के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व खाद्य दिवस का शुरुआत की गई थी।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बचे हुए भोजन से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक भोजन बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में 51 फल और औषधीय पौधे लगाए गए।