भगवती जागरण में जमकर झूमे भक्त
क्राइम रिव्यू
लखनऊ । निगोहाँ इलाके के पुरहिया गांव में बीते शुक्रवार रात विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। देर शाम मां ज्वाला देवी के मंदिर से ज्योति लेकर जागरण आयोजक के परिवारीजन ढोल नगाड़ों के साथ गांव पहुंचे। जिसके बाद जागरण स्थल पर बने मां दुर्गा के पंडाल में ज्योति को स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की गयी।देर रात तक जागरण में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जमे रहे।कलाकारों ने जगराते की शुुरुआत गणेश वंदना से की। बाद में विशाल ने मधुर भजनो से रात भर भक्तों को झुमाया।जिसके बाद साईं इंटरटेनर ग्रुप के सिगंर वर्तिका तिवारी,निशा, किसन मिश्रा ने मां भगवती की सुंदर-सुंदर भेंटे सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बीच-बीच में कलाकारों ने मां काली की भस्म आरती,हनुमान जी, श्री शंकर पार्वती, सुदामा जी,राधा-कृष्ण की फूलो की होली, आदि की झांकियां प्रस्तुत कीं।रविवार की सुबह आरती के बाद हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया गया।जागरण का आयोजन विवेक प्रीती तिवारी,नीरज दीक्षित,अरविंद उर्फ पंकज,शुभम दीक्षित द्वारा किया गया। शनिवार की सुबह आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।जिसके बाद कमेटी के सदस्य डीजे पर भक्ति गीतो पर नाचते -गाते रंग-गुलाल उड़ाते हुये मां दुर्गा की प्रतिमा को भंवरेश्वर बाबा मंदिर के किनारे स्थित सई नदी पर ले जाकर विसर्जन किया।इस मौके पर समाजसेवी आदित्य प्रकाश त्रिपाठी,जिला सहकारी बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, प्रधान ललित शुक्ला मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी , राजवीर सिह,अमित तिवारी ‘महराज”, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा,मुकेश द्विवेदी,अभय दीक्षित, सर्वेश द्विवेदी, सत्येंद्र मिश्रा “डब्बू”, लल्लन शुक्ला पूर्व प्रधान, राजेंद्र दीक्षित विकास आशीष त्रिवेदी व जागरण समिति के सदस्य व अन्य गांव वासी मौजूद रहें ।