सरदार पटेल ने सारे देश को एकता के सूत्र में पिरोया : प्रो अनुराधा तिवारी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी समेत समस्त प्राध्यापकों ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ अर्पित किया। इस अवसर प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता और अखण्डता के प्रतीक थे। उन्होंने सारे देश को एकता के सूत्र में पिरोया था। वह न केवल एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे बल्कि किसानों और वंचित समाज के लिए भी आजीवन संघर्ष करते रहे। देश के प्रथम गृह मंत्री के रूप में उन्होंने अप्रतिम कार्य किया तथा सभी बड़ी-बड़ी रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर वर्तमान भारत का निर्माण किया। इसके लिए हम भारतवासी सदैव ऋणी रहेंगे।