श्रवण वर्मा प्रशस्ति चिन्ह से सम्मानित
गणतन्त्र दिवस 2022 के अवसर पर कारागार विभाग के मुख्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक श्रवण कुमार वर्मा को एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने किया सम्मानित
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गणतन्त्र दिवस 2022 के अवसर पर कारागार विभाग के मुख्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक श्रवण कुमार वर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, उत्तर प्रदेश का “प्रशस्ति चिन्ह ” प्रदान किया गया। एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।