चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान
विश्व थैलेसीमिया दिवस व मदर्स डे अवसर पर किया गया आयोजन। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया सम्मानित
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विश्व थैलेसीमिया दिवस व मदर्स डे के अवसर पर चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल महानगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ब्लड बैंक की टीम द्वारा ब्लड कलेक्शन किया।
शिविर में मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने रक्तदान करने वाले लोगों व मेडिकल टीम को सम्मानित की। इस दौरान चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की प्रमुख ओम सिंह ने लखनऊ नगर की प्रथम नागरिक संयुक्ता भाटिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदान करने वालों में विशाल चौधरी, मुकेश सिंह, शरद मेहरोत्रा, रजनीश गुप्ता, अविकल गुप्ता, अभिषेक पांडे, जितेंद्र रोहरा, आस्था रोहड़ा, डॉ दीप्ति वर्मा, पायल धनानी, संजय यादव, अंकिता श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, मनोज कुमार, रुद्रांश सिंह, ऊषा तिवारी, डॉ जितेंद्र, धर्मवीर गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, राकेश मनचंदा, देश दीपक सिंह, आकांक्षा मारवाह, मनोज सिंह, संजीव, प्रदीप पात्रा, नेहा वर्मा, प्रतीक, रमन मारवाह का नाम शामिल है। श्रीमती सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लोगो को निः शुल्क रक्त उपलब्ध कराना है।