एलडीए में लगेगा करेंसी एक्सचेंज मेला
बड़े नोटों को फुटकर किये जाने के साथ 20 के सिक्कों का विनिमय वितरण किया जाएगा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में 5 जुलाई 2022 को करेंसी एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक्सचेंज मेला, प्राधिकरण भवन के गेट नम्बर 2 पर स्थित भूतल हाल में लगेगा। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि आई.सी.सी.आई. बैंक, हजरतगंज द्वारा करेंसी एक्सचेंज मेले का आयोजन 5 जुलाई 2022 को किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
एक्सचेंज मेले के अंतर्गत बड़े नोटों को फुटकर किये जाने तथा 20 के सिक्के जो प्रचलन में आये हैं, उनका भी विनिमय वितरण किया जाएगा।
वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने कहा कि इस मौके पर प्राधिकरण के समस्त विभागाध्यक्ष स्वयं उपस्थित होंगे तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यकतानुसार पुरानी करेंसी के बदले नयी करेंसी प्राप्त करने में सहयोग देंगे।