यूपी-112 ने निकाली तिरंगा यात्रा, दिया देशप्रेम व सुरक्षा का संदेश
तिरंगा यात्रा में यूपी-112 कमिश्नरेट लखनऊ के 35 पीआरवी वाहनों ने लिया हिस्सा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न लगातार जारी है। सरकार के निर्देशानुसार सरकारी महकमें भी पूरे जोश और जुनून के साथ आजादी का उत्सव मना रहे हैं। बुधवार को यूपी-112 तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में यूपी-112 के वाहनों में बैठे पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने वाहनों में देशभक्ति गीत चलाकर और हाथ में तिंरगा झंडा लेकर लोगों को देशप्रेम के लिए प्रेरित व सुरक्षा का अहसास कराया। इस तिरंगा यात्रा में यूपी-112 कमिश्नरेट लखनऊ के 35 पीआरवी वाहनों (जिसमें 10 दोपहिया व 25 चौपहिया) ने हिस्सा लिया।
जानकीपुरम क्षेत्र में स्थित इंजीनियरिंग कालेज (आईईटी) से तिरंगा मार्च पास्ट में डीसीपी मध्य अर्पणा रजत कौशिक, प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 कमिश्नरेट लखनऊ संजीव कांत मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुई।
जिसके बाद यह यात्रा इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, सचिवालय कट श्रीराम मैरिज लान, महादेव होटल कट राम-राम बैंक चौराहा, सेक्टर क्यू तिराहा, श्याम स्वाद तिराहा, एसबीआई तिराहा टावर के सामने, पुरनियां ओवर ब्रिज चौराहा, पुरनियां चौराहा पुलिस चौकी, यूको बैंक एटीएम तिराहा आंचलिक विज्ञान पुरी के सामने, साहू एजेन्सी तिराहा, अल्कापुरी फ्लाई ओवर, सीएमएस स्कूल के पास, डाकघर ओवर ब्रिज, चौराहा नं-8, देवी प्रसाद वाल्मिकी तिराहा, आई टी चौराहा पहुंची।
फिर वहां से पुलिस लाइन गेट नं-1, लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नं0-2 मोड, हनुमान सेतु तिराहा, परिवर्तन चौक, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, कोतवाली हजरतगंज मोड तिराहा, मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा, अटल चौराहा, रायल होटल बापू भवन चौराहा, सिसेंडी तिराहा, एनेक्सी भवन तिराहा, प्रेरणा केन्द्र तिराहा, माल एवेन्यू तिराहा मोड, लालबत्ती चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, डीजीपी कार्यालय मोड से होते हुए 1090 चौराहा सेल्फी प्वाइन्ट पर समाप्त हुई। यहां पर उपस्थित लोगों को मिठाई बांटी गई।