उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। सरकार ने अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के 16 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ विवाद के बाद चर्चा में आए अमित मोहन प्रसाद और नवनीत सहगल को भी किनारे किया गया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के 16 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। 12 अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। राज्य में पहली बार सरकार बनने के बाद इतने बड़े स्तर पर सचिवालय स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं। राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह से लिया गया है। वहीं, तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार में पिछले तीन-चार साल से एक ही पद पर ताकतवर माने जाने वाले अफसरों को हटा दिया गया है, जबकि कुछ हाशिए पर पड़े अफसर बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेन स्ट्रीम में लौट आए हैं। खास बात ये है कि पिछले दिनों बृजेश पाठक के साथ विवाद के बाद चर्चा में आए अमित मोहन प्रसाद और नवनीत सहगल को भी किनारे कर दिया है।
फिलहाल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय प्रसाद सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट्स होकर उभरे हैं। प्रसाद को गृह के साथ सचिवालय, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, वीजा, पासपोर्ट एवं सतर्कता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। केंद्र से लौटने के बाद इंतजार कर रहे पार्थसारथी सेन शर्मा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है। राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने लंबे समय बाद मुख्यधारा में बड़ी वापसी की है। उन्हें ऊर्जा विभाग और अतिरिक्त ऊर्जा संसाधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह से ग्रामीण विकास विभाग वापस ले लिया गया है। उन्हें उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ हिमांशु कुमार का तबादला ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग में किया गया है।
अब खेल विभाग में खेला करेंगे नवनीत सहगल
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन, वस्त्र उद्योग, हथकरघा, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में तैनात किया गया है, जबकि एमएसएमई विभाग के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को खेल विभाग भेजा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की जगह आयुष विभाग और अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक विभाग में लगाया गया है। खेल विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी को राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है।
सीएम योगी को अरेस्ट करने वाले हरिओम मेनस्ट्रीम में लौटे
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं तथा महानिदेशक कारागार लगाया गया है। राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) सुधीर महादेव बोवड़े को उच्च शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
दीपक कुमार का बढ़ा कद
बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास आयुक्त और आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स और एनआरआई के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पीआईसीयूपी के अध्यक्ष अरविंद कुमार को वर्तमान पद के साथ यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडीए) और यूपी राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (यूपीएशा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को वर्तमान पद के साथ धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।