समाजसेविका ओम सिंह ने साथियों के साथ मिलकर शेल्टर होम ‘पॉल मर्सी ‘ में कंबल व जरूरत का सामान बांटा
नन्हे समाजसेवी सात्विक ने उपहार में भेंट की स्टडी टेबल चेयर, सभी ने निराश्रित लड़कियों के साथ बैठकर किया भोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। शीत लहर के बीच समाजसेविका ओम सिंह ने सोमवार को शेल्टर होम ‘पॉल मर्सी होम’ में निराश्रित युवतियों को कंबल, मफ़लर, मोजे, मिठाई, खाना, बिस्किट्स के साथ अन्य जरूरत का सामान वितरित किया और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस सेवा कार्य में स्वाति अहलूवालिया, नीति बाजपई और सात्विक सिंह का साथ मिला।
ओम सिंह ने बताया कि इस शेल्टर होम में सारी लड़कियां सड़कों से रेस्क्यू करके लाई गई हैं और यहां उनको एक घर मिल गया। इन लड़कियों की मानसिक स्थिति भी सही नहीं है। नन्हे समाजसेवी सात्विक सिंह की ओर से शेल्टर होम के एक छोटे बच्चे के लिए स्टडी टेबल चेयर भी उपहार के रूप में दी गई। उपहार व जरूरत का सामान सभी लड़कियां काफी खुश नजर आई। इस मौके पर समाजसेवियों ने लाये गए भोजन को भी सभी के साथ मिलकर खाया। इस सहयोग के लिए शेल्टर होम की विंसी ने सभी का धन्यवाद किया। सेवा कार्य मे अरुण कुमार, स्वाति अरविंद व प्रोफेसर पवन मिश्र ने भी सहयोग किया।