उन्नति फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए गायन और नृत्य का भी किया आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। “आओ मिलकर खुशियां बांटे” मुहिम के तहत उन्नति फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने जानकीपुरम के पास झुग्गी झोपड़ी में बच्चो के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस समारोह व बसन्त पंचमी उत्सव मनाया। टीम के सदस्यों ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान से किया। तत्पश्चात सरस्वती माँ की पूजा अर्चना की गई। बच्चो के उत्साह वर्धन के साथ उनके अंदर छुपे टैलेंट को निखारने के लिए गायन और नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें उन्नति स्टार्स की खोज भी की गई। लक्ष्मी, माया, अमन, किशन और गोपाल को उनके हुनर को देखते हुए चुना गया और उन विजेता बच्चो को इनाम के रूप में कॉपी ,पेंसिल और कुछ उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सबीना और रजत ने बच्चो के हुनर को देखते हुये वहां आकर उसे निखारने की बात कही। एक्टर अखिलेश श्रीवास्तव और संगीता ने बच्चों को मिठाई बांटी। इस मौके पर संस्थापक रोहित सिंह, शैलजा पाण्डेय, अंतिमा सिंह, मनोज सिंह चौहान, रंजीत सिंह, ओमकार नाथ सिंह, राजेश, हर्षित, राहुल, दीपक व अरसद मौजूद रहे।