खेलकूद राष्ट्र के गौरव को वैश्विक रूप देने का सबसे सशक्त माध्यम है : विजय शंकर चौहान
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में द्विदिवसीय 26वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में द्विदिवसीय 26वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि विजय शंकर चौहान, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं विश्व प्रसिद्ध एथलीट ने विजेताओं को सम्मानित किया। वार्षिक क्रीड़ा के अन्तर्गत शार्टपुट प्रतियोगिता में आस्था राय, डिस्कश थ्रो में संजना यादव, जैबलिंग थे्रा में कीर्ति सिंह, हाई जम्प में कुसुम लता, लांग जम्प में कीर्ति सिंह, 100 मी. दौड़ में श्वेता सिंह, 200 मी. दौड़ में नीतू शर्मा, 400 मी. की रिले दौड़ में कुसुम लता की टीम और खो-खो प्रतियोगिता में शीतल सिंह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओ में विभिन्न 9 खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके चैम्पियनशिप कुसुम लता ने प्राप्त किया और राइजिंग स्टाॅर का गौरव कीर्ति सिंह को प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए विजय शंकर चौहान ने कहा कि ‘‘खेलकूद साधारण मनुष्य को असाधारण बनाने की एक लम्बी यात्रा है जिसके लिए पूर्ण समर्पण, अथक परिश्रम एवं जिद् की हद तक जुनून की आवश्यकता होती है और आन्तरिक आत्म बल ही हमें सच्चे मायने में हमें उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाता है’’। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने मनुष्य के जीवन में खेलकूद के महत्व को बताते हुए कहा कि ‘‘खेलकूद न केवल शारीरिक क्षमताओं को विकसित करता है बल्कि भविष्य में बेहतर करने का आत्मिक बल भी प्रदान करता है, नेतृत्व क्षमता का विकास करता है और सबके साथ कार्य करने की दक्षता प्रदान करता है।’’ प्रतियागिताओं के संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं वालिन्टियर छात्राओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रोशनी सिंह ने किया। उक्त अवसर पर 200 से अधिक छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन डाॅ. सविता सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।