मुनाल महोत्सव का हुआ भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ
महोत्सव में बच्चों के लिए झूले व विभिन्न फूड स्टॉल बने आकर्षक का केंद्र
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मुनाल महोत्सव का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन गोमती तट के प्रांगण में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन से किया। महोत्सव में बच्चों के लिए झूले, विभिन्न फूड स्टॉल में उत्तराखंड की बाल मिठाई, चॉकलेट मिठाई, अमेरिकन भुट्टा, मलाई कुल्फी, कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स, कश्मीरी शॉल साड़ी के स्टाल लगाए गये हैं।
प्रतियोगिता कार्यक्रमों में सर्वप्रथम यूनिवर्सल सिटी कान्वेंट के बच्चों रेखा, रिधिमा, श्वेता, पूजा, पूनम, खुशी,अदिति, पूर्णिमा, अनम, सौरभ, प्रखर, आदित्य, गौरव, प्रकाश, नैतिक, हर्ष, आदर्श,रियांश ने देश से वीर जवानों को समर्पित खूबसूरत गीत पर नृत्य प्रस्तुति कंधों से कंधे मिलते हैं पर प्रस्तुति दी। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की नवी कक्षा की बालिकाओं द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं कोमल, दिव्या, साक्षी, सारिका, सेजल, सुप्रिया द्वारा हरियाणवी पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसकी दर्शकों से खचाखच भरी भीड़ ने करतल ध्वनि से भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुनाल संस्था के अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, उत्तराखंड महापरिषद के संयोजक व कुर्मांचल रामलीला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह अधिकारी, राजेश गब्बर, प्रमोद राजन, वरिष्ठ संयोजक मोहन सिंह बिष्ट, संयोजक, आकांक्षा आनंद, के एस चुफाल्, उत्तराखंड महा परिषद के कोषाध्यक्ष, विपिन बिष्ट रामलीला समिति के महामंत्री, सांस्कृतिक निर्णायक मंडल में प्रशांत शील शर्मा व आशा सिंह, राधा बिष्ट प्रसिद्ध कवियत्री उपस्थित थे।
प्रतियोगिता प्रभारी का कार्यभार लवली घिल्डियाल, आशुतोष घिल्डियाल एवं मेनका श्रीवास्तव, रिचा जोशी ने संभाला। महोत्सव कार्यकारिणी के सदस्यों लाल सिंह बिष्ट, आशू नौटियाल, प्रेम सिंह बिष्ट,कमलेश्वर ग्वाड़ी,, रजनीश डोबरियाल, हर्षिता बेस्ट ने हस्तशिल्प को सुसज्जित करवाने का कार्यभार संभाला।