श्रीराम परिवार ने किया अखंड राम नाम लेखन कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय नव वर्षारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित श्रीबालाजी मंदिर मार्केट परिसर में शुरू हुआ लेखन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित श्रीबालाजी मंदिर मार्केट परिसर में आज 24 घंटे तक चलने वाले अखंड राम-राम लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय श्रीराम परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नूतन भारतीय नव वर्षारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर अखंड राम-नाम लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला ने श्रीराम दरबार मे दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। योगेश शुक्ला ने श्रीराम-राम लिखकर 24 घंटे के अखंड लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित स्थानीय जन और आयोजक श्रीराम परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भारतीय नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन इस पुनीत कार्य के लिए अभिनंदन किया और इसी प्रकार धार्मिक और सामाजिक कार्य करते हुए जन-जागरण के लिए प्रेरित किया। श्रीराम परिवार द्वारा यह आयोजन विगत 7 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष लगभग 10 हजार राम-नाम लिखे पत्रक संग्रहित होते हैं। इस वर्ष आयोजन समिति का लक्ष्य 21 हजार राम-नाम लिखे पत्रकों का संग्रह करना है। यह पत्रक राम-राम बैंक में प्रभु श्रीराम के लिए संग्रहीत किये जाते हैं। कार्यक्रम में जय श्रीराम परिवार के संरक्षक गणेश शर्मा, नितेश शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के विनय रॉय, अधिवक्ता हिमांशु वैश्य, एकेटीयू के प्रोफेसर डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, शैलेन्द्र सिंह, महर्षि यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर श्रीमती दीपिका, बजरंग दल लखनऊ के विभाग संयोजक अधिवक्ता मुनेंद्र सिंह, बजरंग दल जिला सह-संयोजक हर्ष बाजपेयी के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक और राम भक्तों ने उपस्थित होकर राम-राम लेखन किया और हिंदू नववर्ष मनाया। यह राम-राम लेखन 22 मार्च सायं से प्रारंभ होकर 24 घंटे अनवरत दिनांक 23 मार्च (गुरुवार) सायंकाल तक चलेगा।