पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता को फैलाएं
विश्व पृथ्वी दिवस पर आंचलिक विज्ञान नगरी में हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आंचलिक विज्ञान नगरी में चित्रकला प्रतियोगिता, फिल्म शो, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान के प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने ‘हमारे गृह में निवेश करें’ विषय पर व्याख्यान दिया।प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने उपस्थित युवा श्रोताओं को पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता को फैलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सौर, पानी एवं वायु आदि के संरक्षण से पर्यावरण में निश्चित ही बदलाव लाया जा सकता है और बढ़ते हुए वैश्विक ताप को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमें जीने के लिए जल, हवा और भोजन उपलब्ध कराता है। इसलिए हमारा भी कर्तब्य है कि हम इस पृथ्वी के दोहन को रोकने का प्रयास करें। कार्यक्रम की इस श्रंखला में विज्ञान फिल्म प्रदर्शन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक एम अंसारी ने बताया कि पृथ्वी दिवस की शुरुआत वर्ष 1970 में की गई थी।आधुनिक पर्यावरण आन्दोलन की शुरुआत प्रदूषण उत्पन्न करने वाली कम्पनियों, ऊर्जा संयंत्र, तेल बहाव, गन्दे पानी के बहाव एवं विषैली वस्तुओं के जमाव के विरोध से हुई। समय के रहते यह जागरूकता विश्व के एक व्यापक क्षेत्र में फैल गयी। पृथ्वी दिवस प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर करीब 700 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।