भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला के समर्थन में निकली विशाल पदयात्रा
फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में निकली पदयात्रा, बड़ी संख्या में पहुँचे समर्थक
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मंगलवार को प्रथम चरण के चुनावी प्रचार के थमने से पहले पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। वार्ड की जनता से अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अपील भी की। फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी एवं नि0 पार्षद प्रदीप शुक्ला ऊर्फ टिंकू के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई। जिसमें यह विशाल पदयात्रा मधानी स्टोर स्थित प्रदीप शुक्ला के चुनावी कार्यालय से शुरू हुई और पूरे वार्ड में टहली। इस विशाल पदयात्रा का जगह जगह पर भाजपा समर्थको ने फूल माले से सम्मान किया। बतातें है कि प्रदीप शुक्ला फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड से भाजपा के पार्षद भी रहे है। बतातें है कि प्रदीप शुक्ला वार्ड की जनता के लिए काफी लोकप्रिय है। वहीं विशाल पदयात्रा के दौरान प्रदीप शुक्ला व भाजपा के समर्थको ने कहा कि आज देश व प्रदेश में योगी और मोदी की सरकार के बदौलत भारत का नाम विदेशो में भी बड़े गर्व से लिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने वह करके दिखाया है जो आज तक की सरकारें नही कर पाई है। वहीं क्षेत्रीय जनता व समर्थकों ने कहा कि प्रदीप शुक्ला लम्बे अरसे से जनता के बीच में एक सच्चे समाजसेवक के रूप में रहे है। लोगो ने बताया कि जब प्रदीप शुक्ला पार्षद नही थे वह तब भी वार्ड की जनता के लिए सदैव निष्पक्ष रूप से खड़े रहते थे और वार्ड की जनता की मदद करते थे। वहीं विशाल पदयात्रा में भारी संख्या में मौजूद लोगो ने प्रदीप शुक्ला के समर्थन में भारी संख्या में मतदान करने की अपील किया। वहीं इस मौके पर प्रदीप शुक्ला ने कहा कि इस बार के चुनाव में उनका किसी के साथ नही बल्कि जनता की समस्याओं के साथ सामना है, उन्होने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को भली भांति जानते है। उन्होने क्षेत्रीय जनता को आश्वासन भी दिया कि वह जैसे ही फैजुल्लागंज तृतीय के पार्षद के रूप में कमान सम्भालेंगे तो क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंगलवार को प्रदीप शुक्ला के समर्थन में निकली विशाल पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ जानकीपुरम प्रथम वार्ड से बसपा की पार्षद प्रत्याशी कंचन मिश्रा अधिवक्ता के समर्थन में रैली निकाली गई। जिसमें लोगो ने कंचन मिश्रा को विजयी बनाने की अपील की।