बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों की मौत
क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश में शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौबीसी गांव के पास आज सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब सुल्तानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मारी। बाइक पर 3 पुरुष व एक महिला सवार थी। ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों उछलकर सड़क पर गिरे और ट्रक तीनों को रौंदते हुए चला गया। ट्रक से कुचल कर तीनों के शव क्षत विक्षत होकर सड़क पर फैल गए।
और भी पढ़ें: जौनपुर जिले में पेशी पर आए 2 हत्यारोपी की हत्या का प्रयास, दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया मगर चालक तेजी से ट्रक लेकर भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस और पुलिस ने शवों को सड़क से हटवा कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक अमेठी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।