प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश होने की संभावना

कुछ इलाकों में हल्के बादल छाएं हुए और कई जगहों पर बारिश होने की भी जताई गई है संभावना

क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए है। तेज धूप और चल रही गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलना बंद कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी रविवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज कुछ इलाकों में हल्के बादल छाएं हुए और कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ लखनऊ, बांदा, चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन तेज गर्मी व तपिश की संभावना जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट  भी जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी। भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है। वहीं, विभाग ने 26 मई के बाद से राज्य में मौसम बदलने की संभावना भी जताई है। 26, 27 और 28 मई को राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। इस वजह से कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. राज्य के करीब 20 जिलों में इस वजह से बारिश हो सकती है।

और भी पढ़ें: यादव परिवार एक बार फिर एकजूट नजर आया,अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल और रामगोपाल समेत परिवार के ये लोग दिखे

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी

बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तीन दिन तक लू चलने के आसार हैं। लू का सर्वाधिक असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा दिख सकता है। वहीं, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और संतकबीर नगर में भी गर्मी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!