माफिया डॉन खान मुबारक का जेल में हो गया अंत, उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया शव
क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन खान मुबारक का जेल में ही अंत हो गया है। हरदोई की जेल में बंद खान मुबारक की सोमवार दोपहर को मौत हो गई है। इसके बाद उसके शव को आज यानी मंगलवार तड़के अंबेडकरनगर से आए उसके परिजनो को सौंप दिया गया। हरदोई जिला कारागार में निरूद्ध खान की सोमवार को मेडिकल कॉलेज में निमोनिया के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के अंबेडकरनगर पुलिस की सुरक्षा में हरदोई पहुंची माफिया डॉन की बहन को कानूनी लिखा पढ़ी के बाद शव सुपुर्द किया गया।
माफिया के अधिवक्ता ने बताया कि, उसके मुवक्किल ने पैर में तकलीफ होने की बात बताई थी जिसके लिए हरदोई एसपी को सही से इलाज ना होने का प्रार्थना पत्र दिया गया था। उन्होंने इलाज कराने का आश्वासन दिया था लेकिन इलाज नहीं किया गया। खान मुबारक के शव का पोस्टमाटर्म तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया जिसमें डॉक्टर पंकज मिश्रा डॉ पीयूष गुप्ता और डॉक्टर प्रतीक नलवा शामिल थे। पोस्टमाटर्म में निमोनिया का संक्रमण होने के बाद हार्ट अटैक से मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद उसका लखनऊ रोड स्थित सौ बेड अस्पताल की शव मोर्चरी में रखा हुआ था। जिसे लेने अंबेडकर नगर से खान मुबारक की बहन नाजमीन अख्तर पत्नी मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मकोइया थाना बसखारी अम्बेडकरनगर के साथ उसकी भांजी अरीन फातिमा और उसके अधिवक्ता बलराम पटेल अंबेडकरनगर पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार सुबह 3:30 बजे मर्चरी हाउस पहुंचे। जहां उन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को उनके सुपुर्द किया गया।
कुख्यात माफिया खान मुबारक को विगत दो जून 2022 को महाराजगंज जिला कारागार से प्रशासनिक आधार पर हरदोई जिला कारागार में ट्रांसफर किया गया था। खान मुबारक विगत एक साल से हरदोई जिला कारागार में निरुद्ध था सोमवार दोपहर उसकी हालत बिगड़ी जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। अधिवक्ता बलराम पटेल के मुताबिक 29 तारीख को खान मुबारक जब पेशी पर लाया गया था तो वह सही था उसके बाद दो जून को उसे पेशी पर लाया गया था तब उसने बताया कि उसके पैर में दर्द था और उसने कहा था कि जेल में उसका सही से उपचार नहीं हो रहा है इसको लेकर उसने रूटीन चेकप के दौरान एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उसे उपचार कराने का आश्वासन दिया गया था। आज उसकी मौत की सूचना मिली।
और भी पढ़ें: काठमांडू में असलम ने दी थी शूटर विजय को 20 लाख की सुपारी, जीवा ने जेल में बंद उसके भाई की नोची थी दाढ़ी
गौरतलब है कि छोटा राजन गैंग के मुख्य शूटर खान मुबारक को यूपी एसटीएफ ने जुलाई 2017 को लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। तब उसके पास से कई आधुनिक असलहे भी मिले थे। खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग का मुख्य हिस्सा था। उसके खिलाफ अपहरण, हत्या व अन्य संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।