इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ की नई कार्यकारिणी के साथ नए सत्र का आगाज
प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता, सेकेट्री शिखा राज, वाइस प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, एडीटर इंदु अग्रवाल एवं अन्य कार्यकारणी सदस्यों का इंस्टालेशन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 ने मंगलवार को शाइन अ लाइट एवं शेयर की थीम के साथ अपने नये सत्र का आगाज किया। निराला नगर स्थित एक होटल में इंस्टालेशन सेरेमनी में नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता, सेकेट्री शिखा राज, वाइस प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, एडीटर इंदु अग्रवाल एवं अन्य कार्यकारणी सदस्यों का इंस्टालेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसोसिएशन मेम्बर डॉ वर्षा विनय कुमार एवं गेस्ट आफ आनर डिस्ट्रिक्ट एडीटर शिखा भार्गव उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात् अनामिका और दीप्ति ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ वर्षा ने मालविका गुप्ता और नई टीम का उत्साहवर्धन किया। शिखा भार्गव ने शाइन अ लाइट थीम पर प्रकाश डाला। अध्यक्षा चुने जाने पर सभी को धन्यवाद देते हुए मालविका गुप्ता ने क्लब के द्वारा किए गये सेवा कार्य एवं आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालिका मानवी की शिक्षा, वृद्धा को वाकिंग स्टिक, दो महीने के बच्चे को इलाज का खर्च, सिलाई मशीन और कपड़ा आदि सेवा कार्य किये गये। जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सुशीला ने पूजा के फूलों से अगरबत्ती बनाना सिखाया। एडीटर इंदु अग्रवाल द्वारा संपादित क्लब का न्यूज बुलेटिन भी रिलीज किया गया। कार्यक्रम के दौरान 13 नए सदस्य क्लब में शामिल हुए। विपुला ने कार्यक्रम का सफल संचालन ने किया। इस मौके पर क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट वंदना अग्रवाल व पूर्व एडीटर जागृति जालान समेत बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित रही।