मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर की पुष्पवर्षा, मुस्कराते हुए हाथ जोड़कर कांवड़ियों का किया अभिवादन
क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मेरठ में कांवड़ यात्रा कर रहे कांवड़ियों पुष्प वर्षा कर उनकी यात्रा को यादगार बना दिया। सीएम योगी को पुष्प वर्षा करते देख कांवड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी कांवड़ी खुश हो गए और बम बोले के साथ योगी-योगी के नारे लगाने लगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्कराते हुए हाथ जोड़कर कांवड़ियों का अभिवादन किया। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यह ‘पुष्पवर्षा’ आस्था का अभिनंदन और महान सनातन संस्कृति का वंदन है। हर हर महादेव!’
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मोदीपुरम स्थित एसजी ग्लोबल स्कूल में बने हेलीपेड पर उतरा, यहां से वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इस स्कूल के पास स्थित मंच पर गए, जहां उन्होंने शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। करीब दस मिनट यहां रुकने के बाद सीएम योगी रवाना हो गए। मुख्यमंत्री पुरामहादेव भी जाएंगे। वहां हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
सीएमओ ने ट्वीट में लिखा, “मुख्यमंत्री जी ने उच्चाधिकारियों से कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.” इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की गई है। तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद मेरठ के पल्लवपुरम में दिल्ली-रुड़की मार्ग पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।”