नाटक शौर्य गाथा का मंचन कर कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को किया याद
संस्था विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, विकास नगर में हुआ आयोजन
EditorJuly 26, 2023
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस पर संस्था विजय बेला एक कदम खिशियों की ओर ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, विकास नगर में नाटक शौर्य गाथा का मंचन कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया। यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था । नाटक का निर्देशन चंद्रभाष सिंह ने किया। नाटक के माध्यम से कारगिल विजय व देश के सैनिकों का मातृभूमि के लिए बलिदान को दिखाया गया। नाटक में जुही कुमारी, निहारिका कश्यप, प्रियांशी मौर्या, प्रणव श्रीवास्तव, कोमल प्रजापति,अमन कुमार,सूरज कुमार, अभय प्रताप सिंह व अर्जुन सिंह ने अभिनय किया। प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को अनुशासन व देशभक्तिपूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।