होटल सपना क्लार्क्स इन विकासनगर में उठाइये कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और सिंध प्रान्त के मशहूर व्यंजनों का लुत्फ
होटल सपना क्लार्क्स इन में नार्थ वेस्ट फ्रंटियर फूड फेस्टिवल का आयोजन, 27 अगस्त तक चलेगा फेस्टिवल
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अगर लखनवी खाने से हटकर कुछ नया टेस्ट करना चाहते हैं तो सपना क्लार्क्स इन विकासनगर चले आइए। यहां नार्थ वेस्ट फ्रंटियर फूड फेस्टिवल शुरू हो चुका है। 27 अगस्त तक चलने वाले फेस्टिवल में आप कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और सिंध प्रान्त के मशहूर पकवानों का स्वाद चख सकेंगे। खास बात यह है कि इस फूड फेस्टिवल में खाना-पीना बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है। आप अपने परिवार के साथ जाकर कम बजट में भी पकवानों का स्वाद ले सकते हैं।
होटल के एब्जीक्यूटिव शेफ अरविंद पाल ने बताया कि 18 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले इस नार्थ वेस्ट फ्रंटियर फूड फेस्टिवल में लखनऊ वासियों के लिए खास आयोजन किया गया है। यहां राजसी शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का आनंद उठाने को मौका मिलेगा। जिसमे कंकड़ के कबाब, शेखावाटी पनीर टिक्का, रेशमी जुल्फें, अफगान जलेबी, मलाई घेवर और रान – ऐ मुस्सल्लम जैसे स्वादिष्ठ व्यंजन अनलिमिटेड परोसे जाएंगे। द क्लार्क्स होटल के एरिया डायरेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि सावन के महीने में लोगो को विभिन्न पारंपरिक भोजन के स्वादों से लखनऊ वासी रूबरू होंगे। अफगानी एंड पंजाबी थीम में सजा होटल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।