पाकिस्तान से श्रीराम लला के अयोध्या दर्शन को आए 250 श्रद्धालु, बोले- जैसे राम मंदिर बना, सिंध भी बनेगा भारत का हिस्सा
क्राइम रिव्यू:- पाकिस्तान से आए 250 श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के 34 जिलों से आए श्रद्धालुओं ने राम मंदिर के साथ-साथ सरयू स्नान, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती में भी शामिल हुए। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गांव जरवार से आए गोविंद राम माखेजा ने बताया कि भारत में पूरी तरह से शांति है। लोग देर रात तक सड़कों पर घूम रहे हैं। व्यापार कर रहे हैं। पाकिस्तान में इस तरह की आजादी नहीं है। भारत में सभी त्योहार धूमधाम और आस्था के साथ मनाए जाते हैं। शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। हमें ऐसे खुलकर त्योहार मनाने की आजादी नहीं है।
अयोध्या में गुरुवार रात पहुंचने के बाद इनके कार्यक्रम में सूरजकुंड, गुप्तारघाट के उपरांत दोपहर में श्रीराम लला का दर्शन तय था। इन तीर्थ यात्रियों के कार्यक्रम में अमृतसर, अमरावती शादानी दरबार छत्तीसगढ़, प्रयागराज, हरिद्वार आदि भी शामिल है। इस टोली के स्थानीय प्रतिनिधि उमेश जीलानी ने बताया कि पड़ोसी देश के श्रद्धालु ढोल नगाड़े के साथ नाचते – झूमते जयकारा लगाते रामलला के दरबार पहुंचे और शीश नवाया।
हिंदुओं का यह दल राममंदिर निर्माण के बाद इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तान के सिंधी हिंदू अयोध्या में दर्शन के लिए आए हैं। वहीं, साईं डॉण् युधिष्ठिर लाल ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि जिस तरह पांच सौ वर्षों बाद रामजन्म भूमि मिली और राममंदिर का निर्माण हुआ है उसी तरह सिंध प्रांत भी भारत का एक दिन हिस्सा बनेगा। जत्थे ने अयोध्या के मंदिरों में बड़े उत्साह व आस्था के साथ दर्शन पूजन किया।