ALDAA फाउंडेशन के द्वारा कल्चरल इवनिंग कार्यक्रम का आयोजन
फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ पूजा शाहीन ने बताया कि फाउंडेशन महिला स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं रोजगार एवं सर्वाइकल कैंसर पर 400 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड कर चुकी है।
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गोमती नगर स्थित उर्दू अकैडमी में ALDAAफाउंडेशन के द्वारा शनिवार को एक कल्चरल इवनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत देश के अनेकता में एकता के संदेश को अग्रसारित करना एवं समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ एक मंच पर लाकर उनके उत्थान हेतु कार्य करना था। इस कार्यक्रम में समाज सेविका व भाजपा नेत्री अपर्णा बिष्ट यादव मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई। अपर्णा बिष्ट यादव ने फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सदैव साथ रहने की बात कही। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर पूजा शाहीन ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रोजगार एवं सर्वाइकल कैंसर पर 400 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में किया जा चुका है। फाउंडेशन ना केवल कार्यशाला का आयोजन करता है बल्कि जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड उपलब्ध करा कर उनको रोजगार भी दिलाने का कार्य निरंतर रूप से कर रहा है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विवेक तांगड़ी, डॉक्टर नीमा पंत, शमीम अख्तर डिप्टी लेबर कमिश्नर, नजम एहसन, मीना तांगड़ी डॉक्टर पूनम उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत एलाइना अहमद के गणेश वंदना के साथ हुई। लखनऊ की मशहूर नृत्यांगना परणिका श्रीवास्तव की शानदार प्रस्तुति के साथ तनिष्का पांडे एवं अंजुल की टीम के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर फाउंडेशन के द्वारा अपने उद्देश्य को दर्शाती हुई एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। फाउंडेशन की ओर से अध्यक्षा डॉ पूजा शाहीन महासचिव जुनैद अहमद उपाध्यक्ष हेमंत भसीन, डॉ रंजना दुबे, आरती शुक्ला, अलाइना अहमद, अनीमा दवे, मधु दुबे, चिराग एवं राजश्री नीरज उपस्थित रहे।