ALDAA फाउंडेशन ने लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज सहारा स्टेट जानकीपुरम में अवेयरनेस आन मेंस्ट्रूअल हाइजीन एंड सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला आयोजित की
डॉ पूजा ने बताया कि हर वर्ष लगभग 65000 महिलाओं की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से होती है, जबकि इसकी वैक्सीनेशन उपलब्ध है
क्राइम रिव्यू
लख़नऊ। ALDAA फाउंडेशन के द्वारा लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज सहारा स्टेट जानकीपुरम में एक कार्यक्रम अवेयरनेस आन मेंस्ट्रूअल हाइजीन एंड सर्वाइकल कैंसर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ पूजा शाहीन के द्वारा उपस्थित लगभग 500 छात्राओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। डॉक्टर पूजा ने बताया कि हर वर्ष लगभग 65000 महिलाओं की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से होती है, जबकि इसके लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध है। लेकिन उसके प्रति बहुत कम लोग जागरूक हैं। अगर हम लोग मेंस्ट्रुएशन के दौरान थोड़ी सी सावधानियां बरतें तो सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर पूजा एवं लखनऊ जिला अध्यक्ष राजश्री नीरज द्वारा छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हेमंत भसीन भी उपस्थित रहे। फाउंडेशन ने कार्यशाला के आयोजन में सहयोग के लिए विद्यालय की प्राचार्या मीना तांगरी का आभार व्यक्त किया।