विवाद के बीच लड़की ने मारा थप्पड़; हेड कॉन्स्टेबल ने भी पीटा, बेइज्जती से गंगा में छलांग लगाकर युवक ने दे दी जान
क्राइम रिव्यू:- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को एक युवक ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे आलाधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे।
जानकारी के अनुसार यह घटना वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र नगवा की है यहां पर एक सब्जी बेचने वाला 22 वर्षीय युवक विशाल सोनकर साइकिल पर से जा रही छात्रा को देखकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद युवक और छात्रा के बीच विवाद हो गया। यहां पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लंका थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा दो पुलिसकर्मियों के साथ वहां से गुजरते वक्त मौके पर पहुंचे। छात्रा और युवक के विवाद में थाना प्रभारी के सामने दो पुलिसकर्मियों ने युवक को डांट फटकार लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन पुलिसकर्मियों ने छात्रा को बुलाकर उससे भी युवक की पिटाई कराई। जिससे परेशान होकर युवक ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक के आत्महत्या करने के बाद गुस्साए परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को बढ़ता देखकर मौके पर पहुंच वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के कार्यवाहक डीसीपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने परिजनों के शिकायत पत्र को लेकर तत्काल आरोपी दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच का आदेश दिया। जिसके पश्चात मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है