नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एविएशन सेक्टर व सिविल सर्विसेज हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित

महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुई कार्यशाला

 क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गुरुवार को ‘एविएशन सेक्टर व सिविल सर्विसेज’ हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग सेल व प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में आयोजित की गयी। जिसमें फ्रैन्कफिन इन्सटीट्यूट एव पेनसिया आइ.ए.एस. संस्थाओं ने उड़ान व एअरपोर्ट सम्बन्धी तथा प्रशासनिक सेवाओं के स्वरूप, प्रतियोगिताओं के तरीके एवं चुनौतियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
फ्रैन्कफिन इन्स्टीट्यूट के रणवीर सिंह ने एअर होस्टेज व ग्राउन्ड स्टॉफ की प्रशिक्षण के बारे में एवं उसके विभिन्न् पहलुओं से छात्राओं को परिचित कराया। उनके सहयोगी मनोज कुमार व स्तुति ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। पेनसिया आई.ए.एस. संस्था के शारदा प्रताप सिंह ने प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के स्वरूप तथा प्रतिभागियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। छात्राओं के मध्य एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा उत्तीर्ण छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ. राजीव यादव ने किया। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!