निःशुल्क शिक्षा विद्यालय के बच्चों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जमकर बटोरे नम्बर

इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा संचालित है निःशुल्क शिक्षा विद्यालय

क्राइम रिव्यू
 
लखनऊ। इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा विद्यालय में पढ़ रहे हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों ने आज यू. पी. बोर्ड्स के परिणाम आने पर आसमान को अपने नाम कर लिया है। इन बच्चों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से पीछे नहीं है, चाहे जितनी भी लाचारी और गरीबी घेर ले। परीक्षा में न सिर्फ पास होकर बल्कि टॉपर्स की श्रेणी में आकर इन बच्चों ने समाज में एक उदाहरण दिया है कि जीवन में कुछ करने की सोच मायने रखती है न कि हालातों से समझौता किया जाता है।
इन बच्चों ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि अभी तक के हमारे हालात कैसे भी रहे हो, हमें शुरुआत अब अपने से ही करनी होगी। ताकि हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को वंचित न रहना पड़े। हाईस्कूल में तेजराम साहू ने 84 प्रतिशत, महक कनौजिया ने 82 प्रतिशत, महक वर्मा ने 80.8 प्रतिशत, स्नेहा कश्यप ने 79.1 प्रतिशत, इशिका कश्यप ने 77.9 प्रतिशत, काजल वर्मा ने 76.5 प्रतिशत, अंशिका राजपूत ने 73.6 प्रतिशत, शगुन गुप्ता ने 71.6 प्रतिशत, तुषार कनौजिया ने 65 प्रतिशत हासिल किये। वही इंटरमीडिएट में अभिषेक कश्यप 68.8 प्रतिशत, अल्पना वर्मा 65 प्रतिशत व कीर्ति वर्मा 59 प्रतिशत हासिल किये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!